हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्लस्टर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा, नई पॉलिसी को बताया कारगर - Cluster University Mandi

मंडी के क्लस्टर विश्वविद्यालय में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी का मुख्य विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति रहा. इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक के कुलपति डॉ. सुरेंद्र कश्यप और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय आचार्य भौतिकी विज्ञान विभाग के डॉ. नागेश ठाकुर मुख्य वक्ता रहे.

Seminar organized on National Education Policy
क्लस्टर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर संगोष्ठी का आयोजन

By

Published : Feb 6, 2021, 7:07 PM IST

मंडीःशनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी का मुख्य विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति रहा. इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक के कुलपति डॉ. सुरेंद्र कश्यप मुख्यातिथि और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भौतिकी विज्ञान विभाग के आचार्य डॉ. नागेश ठाकुर मुख्य वक्ता रहे.

चार कॉलेज के प्रतिनिधियों ने लिया भाग

इस संगोष्ठी में सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के अलावा चार अन्य कॉलेज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. एक दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. कुलपति सीएल चंदन ने मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता को शॉल-टोपी पहना कर सम्मानित किया.

वीडियो.

नेशनल रिसर्च फाउंडेशन के लिए पचास हजार करोड़ का बजट

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय आचार्य भौतिकी विज्ञान विभाग डॉ. नागेश ठाकुर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पर प्रकाश डाला. उन्होंने हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष नेशनल रिसर्च फाउंडेशन के लिए पचास हजार करोड़ का बजट का प्रावधान रखा है. उन्होंने कहा नई शिक्षा नीति देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगी.

केंद्र-राज्य सरकार निभा रही अहम भूमिका

डॉ. नागेश ठाकुर ने कहा कि यह केंद्र सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण प्रयास है. राज्य सरकारें भी इस नीति को लागू करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं. इस दौरान क्लस्टर यूनिवर्सिटी के कुलपति सीएल चंदन और मुख्य अतिथि डॉ. सुरेंद्र कश्यप ने भी नई शिक्षा नीति पर अपने विचार व्यक्त किए.

ये भी पढ़ें:करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे सीएम, कुलपति ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details