हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मैनेजमेंट पर लगा बिजली बोर्ड को डूबाने का आरोप, 'ठेकेदारों से महंगी दरों पर करवाया जा रहा काम' - हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड यूनियन

यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरबाड़ा ने सम्मेलन के दौरान कहा कि बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने 18 लाख मीटर बदले हैं. कुल 4 लाख मीटर बदले जाने अभी बाकी थे. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे बिजली बोर्ड के इन कामों की जांच करवाएं

बिजली बोर्ड प्रबंधन पर लगा बिजली बोर्ड को डूबाने का आरोप, 'ठेकेदारों से महंगी दरों पर करवाया जा रहा काम'

By

Published : Aug 28, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 5:59 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरबाड़ा ने बिजली बोर्ड के सम्मेलन में आरोप लगाया कि प्रदेश में बिजली बोर्ड के घाटे में जाने का मुख्य कारण बोर्ड प्रबंधन की मिस मैनेजमेंट है. बिजली बोर्ड में होने वाले अधिकतर कार्यों को निजी कंपनियों को सौंपा जा रहा है.

वीडियो

कुलदीप सिंह खरबाड़ा ने बोर्ड प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन की लचर कार्यप्रणाली के चलते आज सभी कार्य कर्मचारियों से न करवाकर महंगे दामों पर निजी कंपनियों से करवाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रदेश में 25 हजार से अधिक मीटर बदलने का टेंडर जम्मू की एक कंपनी को दिया गया है. प्रति मीटर को बदलने का रेट 982 रूपये तय किया गया, जबकि मीटर का रेट ही 986 रूपए है. अब कंपनी नौनजवानों को 50 से 100 रूपए देकर मीटर बदलवाने का काम करवा रही है.

खरबाड़ा ने बताया कि बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने 18 लाख मीटर बदले हैं. कुल 4 लाख मीटर बदले जाने अभी बाकी थे, लेकिन बिजली बोर्ड ने अब इस ये काम ठेकेदारों के जिम्मे सौंप दिया है. इस काम पर 2.50 करोड़ खर्च किया जा रहा है, लेकिन इसकी लागत 25 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में लगेगी स्वास्थ्य जांच शिविर, इन बच्चों को मिलेगी सुविधा

यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में 2600 रुपये में सीमेंट का एक पोल 8 हजार में खरीदा जा रहा है. 11 रूपए मीटर वाली तार को 53 रूपए में दिया जा रहा है व 15 रूपए मीटर वाली तार के 177 रूपए दिए जा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे बिजली बोर्ड के इन कामों की जांच करवाएं. इसके साथ ही उन्होने बिजली बोर्ड में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने की मांग भी उठाई है.

Last Updated : Aug 28, 2019, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details