हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेनिंग के लिए 24 जून को रवाना होंगे सेना में चयनित युवा, एक दिन पहले ARO में करनी होगी रिपोर्ट

भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि सेना में चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्रों में भेजने रवानगी के लिए भर्ती कार्यालय मंडी की ओर से रूपरेखा तैयार कर ली गई है. कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि सभी उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्रों में भेजने की तिथि से एक दिन पहले सेना भर्ती कार्यालय मंडी में शारीरिक व मेडिकल जांच के लिए सुबह 7 बजे रिपोर्ट करने के लिए सूचित किया गया है.

Selected candidates in the army
सेना भर्ती कार्यालय मंडी

By

Published : Jun 20, 2020, 9:08 PM IST

मंडी: भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि सेना में चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्रों में भेजने रवानगी के लिए भर्ती कार्यालय मंडी की ओर से रूपरेखा तैयार कर ली गई है. इसके तहत जैक राइफल प्रशिक्षण केंद्र जबलपुर के लिए उम्मीदवारों की रवानगी 24 जून से होगी.

जैक राइफल के लिए चयनित रोल न. 1009 से 1215 तक 24 जून, 1221 से 1379 तक 26 जून, 1382 से 1553 तक 30 जून और 1556 से 1724 तक के उम्मीदवारों को 2 जुलाई को प्रशिक्षण केंद्र में भेजा जाएगा.

कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि सभी उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्रों में जाने से एक दिन पहले सेना भर्ती कार्यालय मंडी में शारीरिक व मेडिकल जांच के लिए सुबह 7 बजे रिपोर्ट करने के लिए सूचित किया गया है. शारीरिक व मेडिकल जांच के बाद सभी उम्मीदवारों के लिए गुरुद्वारा मंडी में रहने का प्रबंध किया गया है.

जैक राईफल के बाकी बचे उम्मीदवारों को एक महीने बाद प्रशिक्षण केंद्र में भेजने के बारे में भी समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित किया जाएगा. इन सभी उम्मीदवारों को भर्ती कार्यालय मंडी के दूरभाष नंबर 01905-222287 या मोबाइल नंबर 62300-40934 पर सूचित करना होगा कि उन्हें प्रशिक्षण केंद्रों में जाने की सूचना प्राप्त हो चुकी है. वहीं, अन्य प्रशिक्षण केंद्रों के लिए चयनित उम्मीदवारों की रवानगी के बारे भी समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details