हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री रहीं सीमा गुप्ता को नगर पंचायत करसोग की कमान - karsog election news

करसोग नगर पंचायत पर इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों के कमान मिली है. उपमंडल करसोग में सियासी हलचल के बीच सोमवार को नगर पंचायत करसोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुन लिए गए हैं. इस बार दोनों ही पदों पर निर्दलीय को जिम्मेदारी मिली है.

seema thakur become Nagar Panchayat Karsog predient
निर्दलीय को मिली नगर पंचायत करसोग की कमान

By

Published : Jan 18, 2021, 7:51 PM IST

करसोग: करसोग नगर पंचायत पर इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों के कमान मिली है. उपमंडल करसोग में सियासी हलचल के बीच सोमवार को नगर पंचायत करसोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुन लिए गए हैं. इस बार दोनों ही पदों पर निर्दलीय को जिम्मेदारी मिली है.

पहली बार अध्यक्ष बनीं सीमा गुप्ता

नवनिवार्चित 6 सदस्यों को एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके वाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ जिसमें 6 सदस्यों में पांच सदस्यों ने सीमा गुप्ता और बंसीलाल के पक्ष मे वोट डाले. नगर पंचायत करसोग मे पहली बार सीमा गुप्ता अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठेंगी.

बरल वार्ड के लोगों ने किया चुनावों का बहिष्कार

हालांकि करसोग नगर पंचायत में 7 वार्ड हैं लेकिन 6 वार्ड के लोगों ने ही मतदान प्रक्रिया में भाग लिया. बरल वार्ड के लोगों ने चुनावों का बहिष्कार कर दिया था. जिस वजह से पार्षदों की संख्या 6 ही रह गई.

भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री थीं सीमा गुप्ता

सीमा गुप्ता करसोग मंडल भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री के पद पर थी लेकिन, किन्हीं कारणों से नाराज चल रही थी. सीमा गुप्ता ने रविवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बाजी पूरी तरह पलट गई और करसोग नगर पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी निर्दलीय के हाथ में चली गई.

ये भी पढ़ें:रोहड़ू की लोहर कोटी पंचायत में 22 साल की अवंतिका बनीं प्रधान, रचा इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details