मंडी: करसोग उपमंडल की उपतहसील पांगणा के तहत प्रेसी पंचायत के सरचा में कोरोना के 12 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है. सरचा को कंटेंमेंट जोन भी घोषित किया गया है. जिसके बाद क्षेत्र में कई तरह की बंदिशें लगाई गई हैं.
कंटेंमेंट जोन में ये रहेंगी बंदिशें
एसडीएम की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक क्षेत्र में लोगों के आने और यहां से बाहर जाने पर पाबंदी लगाई गई है. जरुरी खाद्य वस्तुओं व दवाईयों की सप्लाई के लिए प्रशासन की अनुमति से ही वाहन चल सकेंगे. व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे. कंटेंमेंट जोन में लोगों के घरों तक आवश्यक सामान पहुंचाने के लिए अधिकारियों ड्यूटी लगाई गई है.