करसोगः मंडी के करसोग उप-मंडल में वीरवार को कोरोना के 87 मामले आए हैं. इसमें 61 मामले नगर पंचायत परिधि से हैं. ऐसे में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने नगर पंचायत करसोग को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही इलाके में धारा 144 भी लागू कर दी गई है.
इलाके में धारा 144 लागू
एसडीएम करसोग की ओर से धारा 144 को लेकर जारी अधिसूचना के मुताबिक, नगर पंचायत परिधि में अब लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं हो सकेगी. इलाके में दवाईयों और जरूरी खाद्य वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. दवाइयों की दुकानें सामान्य दिनों की तरह सुबह से शाम तक खुली रहेंगी जबकि सब्जी, फल सहित दूध-ब्रेड की दुकानें दोपहर 3 से शाम 5 बजे के बीच खोली जा सकेंगी.