मंडी:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान सोमवार को छोटी काशी मंडी में दूसरी जलेब का आयोजन किया गया. जिसमें मंडलायुक्त मंडी विकास लाबरू ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की. इस मौके पर मंडलायुक्त विकास लाबरू ने सबसे पहले पारंपरिक पगड़ी रस्म में भाग लेकर पगड़ी बंधवाई. इसके बाद राज माधव राय मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद शोभा यात्रा में अपनी धर्मपत्नी संग भाग लिया.
इस दौरान विकास मंडलायुक्त लाबरू राज माधव राय की पालकी के साथ मंदिर से पड्डल तक पैदल गए. शिवरात्रि महोत्सव के दौरान निकाली गई दूसरी जलेब में देवी देवताओं के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस दौरान देवी देवताओं के रथों के साथ देवलु भी ढोल नगाड़ों की थाप पर खूब झूमते नजर आए. इस दौरान मंडी में इस जलेब को देखने और देवी देवताओं के दर्शनों के लिए शहर में लोगों का हजूम लग गया.