हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, ASP ने लगवाया टीका - mandi latest news

मंडी में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पहले चरण में मंडी जिला में 11 हजार के लगभग स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई थी. अब दूसरे चरण में 13 हजार के लगभग पुलिस, होम गार्ड, राजस्व विभाग और पंचायती राज विभाग के फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई.

second-phase-of-corona-vaccination-begins-in-mandi
फोटो

By

Published : Feb 10, 2021, 5:56 PM IST

मंडीःपूरे प्रदेश सहित जिला में भी कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. दूसरे चरण के दौरान जिला भर में 13 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने स्वयं सबसे पहले आगे आकर टीका लगवाया. वहीं, इसके बाद डीएसपी सदर करण गुलेरिया, डीएसपी बल्ह अनिल पटियाल, सीटी चौकी प्रभारी विजय कुमार सहित अन्य पुलिस लाइन वर्करों ने टीका लगवाया.

वीडियो

जवानों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह

टीका लगवाने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने कहा कि मंडी जिला के विभिन्न केंद्रों में राज्य पुलिस और होमगार्ड के जवान कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और सभी जवानों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह है.

स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पहले चरण में मंडी जिला में 11 हजार के लगभग स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई थी. अब दूसरे चरण में 13 हजार के लगभग पुलिस, होम गार्ड, राजस्व विभाग और पंचायती राज विभाग के फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में सफल टीकाकरण हुआ है. पहले चरण के लाभार्थियों को दूसरी रोज 28 दिन बाद दी जाएगी. दूसरे चरण को भी सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद तीसरे चरण में 10 वर्ष से ऊपर के लोगों व गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः-पालमपुर: निजी नर्सिंग कॉलेज की 30 और छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, 46 पहुंचा आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details