मंडी:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी कलाकारों के नाम रही. दूसरी संध्या के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद मंडी प्रतिभा सिंह ने शिरकत की. प्रतिभा सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कार्यक्रम के आगाज पर मंडी वासियों को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान शिवरात्रि मेला समिति की तरफ से उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया.
पहाड़ी गानों पर खूब लगे ठुमके:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी संस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने खूब धूम मचाई. पहाड़ी कलाकारों में ममता भारद्वाज और नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने पहाड़ी नाटियों का खूब तड़का लगाया. नाटी किंग ने एक के बाद एक पहाड़ी गाने प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब नचाया. नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने पहाड़ी गाने- लागा ढोलो रा धमाका, दरोगा जी इन्हा छोरुआ जो देई समझाई, शिल्पा शिमले वालिए, पहाड़ी बंदे, डब्बा टीन दा बजाणा और रोहड़ू जाणा मेरी अमिए सहित अन्य गाने प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब नचाया. इसके अलावा युवाओं की डिमांड पर मनपंसद गाने भी प्रस्तुत किए. इसके अलावा गीता भारद्वाज ने पहाड़ी गाने प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके अलावा अन्य कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.