सुंदरनगर:सोमवार को जल शक्ति विभाग उपमंडल सुंदरनगर द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि सूखे की स्थिति को देखते हुए जल शक्ति विभाग सुंदरनगर द्वारा प्रतिदिन दी जाने वाली पानी की आपूर्ति में कटौती करने का निर्णय लिया है.
जल शक्ति विभाग उपमंडल सुंदरनगर के एसडीओ ई. रजत कुमार गर्ग ने कहा कि सुंदरनगर शहर की पेयजल आपूर्ति को सूचारू रूप से चलाने की लिए प्रतिदिन लगभग 60 लाख लीटर पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन शहर को पेयजल (Drinking Water) उपलब्ध करवाने वाले स्त्रोत जैसे नालनी, लिंगड़ी और ट्यूब वैल में पानी की मात्रा कम होने के कारण प्रतिदिन लगभग 40 लाख लीटर पानी की मिल पा रहा है.
दिन प्रतिदिन शहर में पेयजल संकट गहराता जा रहा है
ई. रजत कुमार गर्ग ने कहा कि नालनी स्त्रोत में पानी का डिस्चार्ज लगभग 90 प्रतिशत और लिंगड़ी में लगभग 50 प्रतिशत तक कम हो गया है. साथ में नगौण स्त्रोत भी लगभग 50 प्रतिशत तक सूख गया है, जिसके कारण दिन प्रतिदिन शहर में पेयजल संकट गहराता जा रहा है.
रजत गर्ग ने कहा कि उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए विभाग ने खरीड़ी, अम्बेडकर नगर, पुराना बस स्टैंड,हाउसिंग बोर्ड एवं महामाया मन्दिर के आसपास के क्षेत्रों जहां पहले सुबह शाम दोनों समय पानी की आपूर्ति की जाती थी. लेकिन अब हालातों को देखते हुए आगे से केवल सुबह के समय ही पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा. जिससे पानी की आपूर्ति का समय बढ़ा दिया जाएगा.