सरकाघाट/मंडीः नगर परिषद सरकाघाट की डंपिंग साइट की गंदगी को अब खाद में तब्दील किया जाएगा, ताकि गंदगी को ठिकाने लगाया जा सके और प्रदूषण को कम किया जा सके. इस तरह से नगर परिषद की सालों की बहुत बड़ी समस्या का भी हल होने जा रहा है.
डंपिंग साइट का एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने किया निरीक्षण
शुक्रवार को एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने डंपिंग साइट पर जाकर यहां का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आदेश दिए कि इस डंपिंग साइट को खत्म करके इसके स्थान पर बर्मी कंपोस्टिंग यार्ड का निर्माण करवाया जाए. इस कार्य को जल्दी से शुरू किया जाए, ताकि शहर की गंदगी को ठिकाने लगाने के साथ ही इस गंदगी को खाद में तब्दील किया जा सके. इस मौके पर नगर परिषद सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.