हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट में डंपिंग साइट की गंदगी को तब्दील करके बनाई जाएगी खाद, SDM ने दिए अधिकारियों को आदेश

नगर परिषद सरकाघाट की डंपिंग साइट का एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने निरीक्षण किया. अधिकारियों को आदेश दिए कि इस डंपिंग साइट को खत्म करके इसके स्थान पर बर्मी कंपोस्टिंग यार्ड का निर्माण करवाया जाए. एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को डंपिंग साईट पर जाकर डंपिंग साईट को खत्म करके वहां पर बर्मी कंपोस्टिंग यार्ड बनाने के आदेश मौजूद अ‌धिकारियों को दिए हैं.

sdm-zafar-iqbal-inspects-dumping-site-in-sarkaghat
फोटो

By

Published : Apr 9, 2021, 4:31 PM IST

सरकाघाट/मंडीः नगर परिषद सरकाघाट की डंपिंग साइट की गंदगी को अब खाद में तब्दील किया जाएगा, ताकि गंदगी को ठिकाने लगाया जा सके और प्रदूषण को कम किया जा सके. इस तरह से नगर परिषद की सालों की बहुत बड़ी समस्या का भी हल होने जा रहा है.

डंपिंग साइट का एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने किया निरीक्षण

शुक्रवार को एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने डंपिंग साइट पर जाकर यहां का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आदेश दिए कि इस डंपिंग साइट को खत्म करके इसके स्थान पर बर्मी कंपोस्टिंग यार्ड का निर्माण करवाया जाए. इस कार्य को जल्दी से शुरू किया जाए, ताकि शहर की गंदगी को ठिकाने लगाने के साथ ही इस गंदगी को खाद में तब्दील किया जा सके. इस मौके पर नगर परिषद सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

डंपिंग साइट की गंदगी से हवा होती प्रदूषित

बता दें कि सरकाघाट की डंपिंग साइट पर गंदगी इतनी अधिक हो गई है कि इस गंदगी के कारण आस-पास की हवा प्रदूषित होती जा रही है. दुर्गंध के कारण साथ लगते घरों के लोगों को बहुत परेशानी होती है. इसके साथ ही नगर परिषद को शहर की गंदगी को डंपिंग साइट पर खुले में फेंकने को मजबूर होना पड़ रहा है.

एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को डंपिंग साइट पर जाकर डंपिंग साइट को खत्म करके वहां पर बर्मी कंपोस्टिंग यार्ड बनाने के आदेश मौजूद अ‌धिकारियों को दिए हैं.

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम ने फिर कसा तंज, अनिल शर्मा पर आती है दया, संकट के दौर से गुजर रहे हैं मंडी के एमएलए

ABOUT THE AUTHOR

...view details