करसोग:करसोग में कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया गया है. इसके लिए प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वायड की 4 टीमें गठित की है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर औचक निरीक्षण करेगी. इस दौरान अगर कहीं पर भी लापरवाही पाई जाती है तो ऐसे लोगों के चालान काटे जाने के साथ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने लिए अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए हैं.
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कर्फ्यू के दौरान कोई भी निजी वाहन का प्रयोग नहीं कर सकेगा. केवल मेडिकल इमरजेंसी और अन्य बहुत ही आवश्यक कार्य पर 50 फीसदी क्षमता के साथ प्राइवेट वाहन को अनुमति दी जाएगी. इसके अतिरिक्त 16 मई तक कपड़े, बर्तन, रेडीमेड व जूते आदि भी दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा कोरोना कर्फ्यू में लोगों को परिवहन की सुविधा मिलती रहेगी, लेकिन अभी रूटों पर बसें 50 फीसदी सवारियों की क्षमता के साथ ही चलेगी.
लापरवाही बरतने वाले पर होगी नियमानुसार कड़ी कार्रवाई
प्रशासन ने लोगों से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए घरों से बहुत ही जरूरी कार्य से ही निकलने की अपील की है. इसके अतिरिक्त बिना मास्क घरों से नहीं निकलने को कहा गया है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान धारा 144 लागू रहेगी, ऐसे में एक जगह पर 4 से अधिक लोगों को भीड़ लगाने की अनुमति नहीं होगी. अगर कहीं पर भी लापरवाही बरती जाती है तो इस पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.