करसोग: करसोग में गली सड़ी सब्जियां बेचने वालों का एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में मंगलवार को अधिकारियों की टीम ने बस स्टैंड में पहुंचकर दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान तीन दुकानों में गली सड़ी सब्जियां मिलने पर दुकानदारों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की गई.
तीनों ही दुकानदारों से खराब सब्जियां बेचने के जुर्म में 2200 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. सब्जी विक्रेताओं को भविष्य में खराब सब्जियां न बेचने की भी हिदायत दी गई. अगर इसके बाद भी कोई लापरवाही सामने आती है तो ऐसे में दुकानदारों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं की रेट लिस्ट भी चेक की और दुकानदारों को तय नियमों के मुताबिक ही रेट वसूले जाने को कहा गया. दो सप्ताह पहले भी सब्जी विक्रेताओं पर प्रशासन का डंडा चला था.
अधिकारियों ने करसोग सहित कई दुकानों का निरीक्षण