हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग: SDM ने सब्जियों की दुकानों का किया निरीक्षण, 3 दुकानदारों पर लगाया जुर्माना - Himachal Pradesh hindi news

करसोग में एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में बस स्टैंड में पहुंचकर दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान 3 दुकानों में गली सड़ी सब्जियां मिलने पर दुकानदारों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई करते 2200 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया.

SDM ने सब्जियों की दुकानों का किया निरीक्षण
SDM ने सब्जियों की दुकानों का किया निरीक्षण

By

Published : Dec 15, 2020, 4:33 PM IST

करसोग: करसोग में गली सड़ी सब्जियां बेचने वालों का एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में मंगलवार को अधिकारियों की टीम ने बस स्टैंड में पहुंचकर दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान तीन दुकानों में गली सड़ी सब्जियां मिलने पर दुकानदारों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की गई.

तीनों ही दुकानदारों से खराब सब्जियां बेचने के जुर्म में 2200 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. सब्जी विक्रेताओं को भविष्य में खराब सब्जियां न बेचने की भी हिदायत दी गई. अगर इसके बाद भी कोई लापरवाही सामने आती है तो ऐसे में दुकानदारों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं की रेट लिस्ट भी चेक की और दुकानदारों को तय नियमों के मुताबिक ही रेट वसूले जाने को कहा गया. दो सप्ताह पहले भी सब्जी विक्रेताओं पर प्रशासन का डंडा चला था.

अधिकारियों ने करसोग सहित कई दुकानों का निरीक्षण

अधिकारियों ने करसोग सहित चुराग बाजार और इस बीच रास्ते मे मिली कई दुकानों का निरीक्षण किया था इस दौरान रेट लिस्ट नहीं लगाने और खराब सब्जियां बेचने के कई मामले सामने आए थे. इस जुर्म में सब्जी विक्रेताओं से भारी भरकम जुर्माना वसूला गया था.

ऐसे में दो सप्ताह के बाद फिर से प्रशासन ने सड़क पर उतर कर लापरवाह सब्जी विक्रेताओं पर कार्रवाई की है. उधर प्रशासन ने भविष्य में भी नियमित तौर पर निरीक्षण की बात कही है. इस निरीक्षण के दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के खाद्य निरीक्षक जगतराम भी मौजूद थे.

करसोग बस स्टैंड में सब्जियों की दुकानों का किया गया निरीक्षण

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि करसोग बस स्टैंड में सब्जियों की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौराम खराब सब्जियां बेचने के जुर्म में तीन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details