हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में स्थापित होंगे 18 अतिरिक्त पोलिंग स्टेशन, जानिए क्या है वजह?

करसोग में एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की. इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा उपचुनाव के लिए 18 अतिरिक्त सहायक पोलिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जिसके बाद ये संख्या 125 हो जाएगी. एसडीएम करसोग सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के निर्देशों के अनुसार राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई. कोरोना काल में लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त सहायक पोलिंग स्टेशन स्थापित किए जाने हैं.

sdm-surendra-thakur-held-a-meeting-regarding-lok-sabha-elections-in-karsog
फोटो.

By

Published : Apr 8, 2021, 8:55 PM IST

करसोग/मंडीःवैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा उपचुनाव के लिए 18 अतिरिक्त सहायक पोलिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. इस बारे में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के निर्देशों पर एसडीएम ने वीरवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें राजनीतिक दलों को सहायक पोलिंग स्टेशन स्थापित किए जाने के निर्णय के बारे में अवगत करवाया गया.

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के आदेशों के मुताबिक 950 से अधिक वोटर वाली संख्या वाले पोलिंग स्टेशनों से साथ ही अतिरिक्त सहायक पोलिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, ताकि कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे को कम करने से साथ लोगों को सुविधा भी मिल सके.

वीडियो.

18 अतिरिक्त सहायक पोलिंग स्टेशन होगें स्थापित

एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की और उन्हें अतिरिक्त सहायक पोलिंग स्टेशन स्थापित करने के बारे में बताया, ताकि करसोग की जनता को भी इस बात की जानकारी मिल सके. वर्तमान में करसोग में कुल 107 पोलिंग स्टेशन हैं, ऐसे में 950 से अधिक वोटरों वाले पोलिंग स्टेशनों के साथ ही और 18 अतिरिक्त सहायक पोलिंग स्टेशन स्थापित करने के बाद ये संख्या 125 हो जाएगी.

राजनीतिक दलों के साथ एसडीएम की बैठक

एसडीएम करसोग सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के निर्देशों के अनुसार राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई. कोरोना काल में लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त सहायक पोलिंग स्टेशन स्थापित किए जाने हैं.

बता दें कि हाल ही में मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई है. ऐसे में अब यहां उप चुनाव होना है. इसको देखते हुए कोरोना काल में लोगों को सुविधा देने के लिए अतिरिक्त पोलिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव में जनता ने बीजेपी को नकारा, 2022 में कांग्रेस बनाएगी सरकार: राठौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details