हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाहर से आए लोगों को किया होम क्वारंटाइन, घर तक पहुंचाई जा रही हैं राशन किट व दवाइयां: SDM - SDM dharmpur sunil verma

मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल में कोरोना की स्थिति व राहत कार्यों को लेकर एसडीएम सुनील वर्मा ने जानकारी दी. एसडीएम ने कहा कि उनके क्षेत्र में अभी तक करीब 2 दर्जन लोग क्वारंटाइन पूरा करके अपने घर लौटे हैं और उन लोगों को अब 14 दिन के होम क्वारंटाइन पर रखा गया है. साथ ही लोगों से लॉकडाउन के नियमों की पालना करने की अपील भी की.

SDM dharmpur sunil verma
धर्मपुर में कोरोना की स्थिति व राहत कार्यों को लेकर एसडीएम सुनील वर्मा

By

Published : Apr 16, 2020, 7:02 PM IST

धर्मपुरः एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मपुर क्षेत्र में अभी तक करीब 2 दर्जन लोग बाहर से क्वारंटाइन पूरा करके अपने घर लौटे हैं और उन लोगों को अब 14 दिन के लिए फिर से होम क्वारंटाइन पर रखा गया है.

एसडीएम धर्मपुर ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस होम क्वारंटाइन का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने हिदायत दी कि वह सरकार व प्रशासन के बताए हुए नियमों का पालन करें.

वीडियो.

एसडीएम ने बताया कि धर्मपुर में अभी तक बाहरी मजदूर और जरूरतमंद लोगों को करीब एक हजार राशन की किट बांटी गई हैं. इन लोगों से लगातार संपर्क भी किया जा रहा है और जो भी समस्या आती है, उसे दूर किया जाता है.

इसके साथ ही धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कर्फ्यू के दौरान लोगों को उनके घर द्वार सब्जी व दवाई पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है. जहां-जहां से फोन आ रहे हैं, उनके घर द्वार दवाई और राशन सब्जी पहुंचा दी जाती है. खासकर जो लोग बाजार नहीं आ सकते या बीमार हैं, उनकी सहायता के लिए टीमें तैयार की गई हैं.

एसडीएम धर्मपुर ने लोगों से अपील की कि वह घर से निकलें तो मुंह में मास्क लगाएं, नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने का भी अनुरोध किया.

एसडीएम ने लोगों से अपील की कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनकी सूचना स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को अवश्य दें और अपने घर में रहे एकांत रहें, जिससे कोई भी अगर कोरोना वायरस के लक्ष्ण पाए जाते हैं, तो उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा सके.

पढ़ेंःसब्जी की गाड़ी में बैठ हिमाचल घुसे थे 2 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों के साथ ट्रक चालक पर भी FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details