मंडी: उपमंडल पधर में गवाली ग्राम पंचायत के डूहका गांव का एक परिवार जानवरों से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं. मीडिया ने इस परिवार की आवाज बनकर इनका दुख दर्द प्रशासन तक पहुंचाया था. इस पर एसडीएम पधर अपनी टीम के साथ मानसिक रूप से परेशान 3 भाइयों के घर पहुंचे.
दरअसल, डूहका गांव में एक परिवार के तीन भाई परमदेव, राजेंद्र और रवि कुमार मानसिक रोगी हैं. चौथा भाई सुरेंद्र कुमार तीनों भाईयों की देखभाल करता है. एसडीएम पधर शिव मोहन सिंह सैनी ने बताया कि कुछ महीने पहले मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि डूहका गांव में कुछ मानसिक बीमारी से ग्रसित लोग रहते हैं.
कोरोना महामारी के चलते व्यस्त होने के कारण इस गांव में नहीं पहुंच पाए थे. आज इनकी स्थिति का जायजा लेने के लिए उनके घर पहुंचने पर पाया कि चार भाइयों में से तीन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. एसडीएम पधर ने कहा कि पंचायत की ओर से मिलने वाले लाभ भी इस परिवार को नहीं मिल पाए हैं. इसकी जांच की जाएगी. साथ ही इनकी पेंशन के बारे में भी विभाग से बात की जाएगी.