करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के करसोग में लोगों की प्राथमिकताएं ही प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी. एसडीएम ओम कांत ठाकुर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान और जनहित के कार्य को समय पर पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी ताकि क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को अपने कार्य करवाने में कोई परेशानी न हो.
ओम कांत ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को लोगों के सहयोग से हल किया जाएगा. इसके अतिरिक्त आर्थिक संसाधन जुटाने के भी प्रयास किए जाएंगे, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके. उन्होंने कहा कि अभी उनको काम समझना है. लोगों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के तौर पर दूर किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रिपोर्ट ली जाएगी. ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाया जा सके.