हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट की पंचायतों का दौरा करेंगे SDM, 12 से 29 अक्टूबर तक करेंगे निरीक्षण

एसडीएम सरकाघाट ने हाल ही में कहा ‌था कि जो पंचायत कोरोना के नियमों को बेहतर तरीके से लागू करेगी उस पंचायत को वह सम्मानित करेंगे. वहीं, एसडीएम सरकाघाट 12 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक सरकाघाट उपमंडल की विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण करेंगे.

SDM of sarkaghat
एसडीएम सरकाघाट

By

Published : Oct 4, 2020, 1:25 PM IST

मंडी: एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल 12 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक सरकाघाट उपमंडल की विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण करेंगे. एसडीएम 12 अक्टूबर को सधोट, पपलोग, चोलथरा. 13 अक्टूबर को पटड़ीघाट, ढलवान, भरनाल. 14 अक्टूबर को कोट, नवाणी का निरीक्षण करेंगे.

वहीं, 15 अक्टूबर को बरच्छवाड़, नबाही, हरि बैहना. 16 अक्टूबर को सुलपुर, भांबला, खुडला, नरोला. 17 अक्टूबर को गोपालपुर, दारपा. 19 अक्टूबर को कलथर, चौक, धनालग. 20 अक्टूबर को बलद्वाड़ा, जेहमत, कसमैला. 21 अक्टूबर को खलारडू, फतेहपुर, पौंटा. 22 अक्टूबर को बाग, मसेरन, रखोटा.

23 अक्टूबर को गाहर, गैहरा, समसोह. 24 अक्टूबर को गौंटा, भदरवाड़, जमनी. 26 अक्टूबर को थौना, पिंगला, चौरी. 27 अक्टूबर को टिक्कर, खाहन. 28 अक्टूबर को चौक ब्राडता, रोपड़ी, झंझैल. 29 अक्टूबर को बकारटा, रखोह परसदा हवाणी पंचायत के प्रवास पर रहेंगे.

एसडीएम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अपने-अपने क्षेत्राधिकार की पंचायतों में बीडीओ, गोपालपुर व धर्मपुर निर्धारित तिथियों को उपस्थित रहेंगे. आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, पटवारी अपनी-अपनी पंचायत के पंचायत घर में मौजूद रहेंगे. एसडीएम ने सभी पंचायत सचिवों से पंचायत रिकार्ड निरीक्षण के लिए तैयार रखने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि एसडीएम सरकाघाट ने हाल ही में कहा ‌था कि जो पंचायत कोरोना के नियमों को बेहतर तरीके से लागू करेगी उस पंचायत को वह सम्मानित करेंगे. उन्होंने कहा था ‌कि वह स्वयं सभी पंचायतों का दौरा करके इस बात का जायजा लेंगे कि कौन सी पंचायत में कोरोना के बचाव के लिए लोग अधिक गंभीर हैं. इसके अलावा वह पंचायत के विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे.

ये भी पढ़ें:HPU ने बदला बीएड परीक्षाओं का शेड्यूल, यूजीसी नेट और कमीशन की परीक्षा के चलते हुआ बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details