हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पटवार वृत में भरगांव में अंशकालीन कर्मचारी के 1 पद लिए आवेदन आमंत्रित - job news himachal pradesh

पटवार वृत भरगांव में अंशकालीन कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी का एक पद भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. चयनित उम्मीदवार को 3800 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा. अथ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 10 फरवरी, 2021 दोपहर बाद 2 बजे तक एसडीएम सदर मंडी के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में जमा करवा सकते हैं.

SDM mandi
एसडीएम सदर निवेदिता नेगी

By

Published : Jan 30, 2021, 9:45 PM IST

मंडी: उपमंडल सदर के तहत कोटली तहसील के पटवार वृत भरगांव में अंशकालीन कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी का एक पद भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. आवेदक सम्बन्धित पटवार वृत /मुहाल /ग्राम पंचायत का स्थाई निवासी होना चाहिए.

इच्छुक अथ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 10 फरवरी, 2021 दोपहर बाद 2 बजे तक एसडीएम सदर मंडी के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में जमा करवा सकते हैं. इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

इस पद के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु सीमा एक जनवरी, 2021 को 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी.

3800 रुपये प्रतिमाह मानदेय

एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने बताया कि बताया कि चयनित उम्मीदवार को 3800 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा. आवेदक सादे कागज पर उपमण्डल अधिकारी सदर, जिला मण्डी हिप्र को प्रार्थना पत्र लिखकर या निर्धारित प्रपत्र, जो तहसील कार्यालय कोटली से प्राप्त किए जा सकते हैं. उसके बाद भरकर स्वयं सत्यापित प्रमाण पत्र संलग्न करके 10 फरवरी, 2021 दोपहर बाद 2 बजे तक एसडीएम सदर मंडी के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में जमा करवा सकते हैं.

मैरिट के आधार पर होगा चयन

आवेदकों का चयन मैरिट के आधार पर होगा. इसके लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं, जिनमें दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर 85 में से अंक दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त पिछड़ा क्षेत्र या ग्राम पंचायत प्रमाण पत्र यदि कोई हो तो उसका 1 अंक, तहसीलदार द्वारा जारी भूमिहीन प्रमाण पत्र यदि हो तो 2 अंक, तहसीलदार द्वारा जारी बेरोजगार प्रमाण पत्र यदि हो तो 2.5 अंक, सम्बन्धित अधिकारी द्वारा यदि जारी किया गया दिव्यांग प्रमाण पत्र हो तो 1 अंक, एनएसएस से कम एक वर्ष, एनसीसी, भारत स्कॉउट एंड गाइड व राष्ट्रीय स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता में विजेता मैडल यदि हो तो 1 अंक मिलेगा.

इसके अलावा बीपीएल परिवार से सम्बन्धित को 2.5 अंक दिए जाएंगे. इसी प्रकार विधवा,तलाकशुदा, निराश्रित, एकल महिला का प्रमाण पत्र, जो सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जारी किया गया यदि हो तो 1.5 अंक, एकल पुत्री, अनाथ प्रमाण पत्र जोकि सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो तो 1 अंक, सरकारी या अर्ध सरकारी संगठन में इस पद से सम्बन्धित 5 वर्ष के अनुभव का प्रमाण पत्र यदि हो तो 2.5 अंक दिए जाएंगे.

पढ़ें:Attention! हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की रेगुलर और SOS की वार्षिक परीक्षाओं की डेट शीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details