मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मेला ग्राउंड में लगाई गई दुकानों के आसपास और मेला परिसर में स्वच्छता बारे लोगों को जागरूक किया गया. इस जागरूकता अभियान के तहत एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने बुधवार को नगर परिषद, पुलिस, फूड सेफ्टी टीम के साथ मेला परिसर का निरीक्षण किया.
एसडीएम ने दुकानदारों और मेले में आए लोगों से आग्रह किया कि मेला परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने विशेष तौर पर दुकानदारों को निर्देश दिए कि अपनी दुकान के आसपास साफ-सफाई रखें और खाद्य पदार्थों की गुणवता पर विशेष ध्यान दें. जिससे उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के पदार्थ मिलें.