करसोग: हिमाचल के जिला मंडी में उपमंडल करसोग के तहत मंगलवार को प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने पहुंचे एसडीएम ओमकांत ठाकुर चुराग बाजार में फैली गंदगी से नाराज दिखे. जिस पर उन्होंने सख्ती दिखाते हुए बीडीओ चुराग को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने निर्देश जारी किए. इस दौरान एसडीएम ने चुराग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. वहीं, अब एक हफ्ते बाद एसडीए फिर से क्षेत्र का दौरा करेंगे.
प्रशासन के पास पहुंची 25 शिकायतों का मौके पर किया निपटारा:हिमाचल प्रदेश में सरकार बदलने के बाद प्रशासन ने दूसरी बार करसोग उपमंडल के अंतर्गत चुराग पंचायत में जनता की सुनवाई की. इस से पूर्व 22 दिसंबर 2022 को खील पंचायत में पहला प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया था. प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में भी चुराग के लोगों ने दिलचस्पी दिखाई. जिसमें विभिन्न पंचायतों से लोग समस्याओं को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहीं, प्रशासन द्वारा अधिकतर समस्याओं को मौके पर निपटाया गया. एसडीएम ओमकांत के पास विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 25 शिकायतें पहुंची जिनमें से अधिकांश समस्याओं का समाधान कर दिया गया है.