हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: मंडी में हुई दिहाड़ीदार मजदूरों की स्क्रिनिंग

कोरोना से निपटने के लिए शनिवार को जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन के सहयोग से सेरी चानणी के पास दिहाड़ीदार मजदूरों की स्क्रिनिंग की गई. इसके साथ ही मजदूरों का नाम पता और फोन नंबर भी नोट किया गया.

screening of laborers in mandi
मंडी में हुई दिहाड़ीदार मजदूरों की स्क्रिनिंग

By

Published : Apr 18, 2020, 1:39 PM IST

मंडी: कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए शनिवार को जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन के सहयोग से सेरी चानणी के पास दिहाड़ीदार मजदूरों की स्क्रिनिंग की गई. व्यापार मंडल के आग्रह पर आयोजित इस स्क्रिनिंग में शहर के लगभग 120 मजदूरों की स्क्रिनिंग की गई.

बता दें कि इसके साथ ही मजदूरों का नाम पता और फोन नंबर भी नोट किया गया. इस दौरान रेडक्रॉस के सर्व टीम के सदस्यों ने यहां पर काम करने वाले मजदूरों को मास्क भी बांटे. इस मौके पर जोनल अस्पताल से आई टीम ने यहां पर काम करने वाले बाहरी राज्यों के मजदूरों को कोरोना से बचाव के तरीके बताए और किसी भी आपात स्थिति में सरकार के आपातकालीन नंबर 104 पर संपर्क करने बारे भी जागरूक किया.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान मंडी व्यापार मंडल के प्रधान राजेश महेन्द्रू ने मजदूरों की स्क्रिनिंग करवाने के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया. उन्होंने बताया कि शहर में करियाना के माल की ढुलाई जिन मजदूरों के माध्यम से की जाती है, उनकी स्क्रिनिंग करना आवश्यक है क्योंकि सारा राशन बाहरी राज्यों से यहां पर पहुंच रहा है. इसलिए मजदूरों में किसी प्रकार का संक्रमण न हो इसके लिए यह स्क्रिनिंग बहुत महत्वपूर्ण है.

मंडी व्यापार मंडल के प्रधान ने कहा कि मंडी में अभी तक कोरोना पीड़ित कोई नहीं है और आने वाले समय में भी इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा. इसके साथ ही व्यापार मंडल के प्रधान ने बाताया कि जो मजदूर बच गए हैं उनकी स्क्रिनिंग आने वाले मंगलवार को सेरी मंच के पास की दोपहर में की जाएगी. इसके साथ ही आने वाले समय में सब्जी विक्रेताओं की स्क्रिनिंग भी की जाएगी और उन्हे मास्क भी बांटे जाएंगे.

ये भी पढ़ें:कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में कोरोना वायरस के तीन और पॉजिटिव, 38 पहुंचा आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details