करसोग: पहाड़ों में बढ़ रहे प्रदूषण से लगातार दूषित हो रहे पेयजल को स्वच्छ और साफ रखने के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स इकाई और देवदार ईको क्लब ने बीड़ा उठाया है.
जल ही जीवन का मूल मंत्र लिए करसोग में चला सफाई अभियान, पेयजल स्त्रोतों को किया साफ - भारत स्काउटस एवं गाईडस इकाई
करसोग में प्राकृतिक पेयजल को स्वच्छ और साफ रखने के लिए भारत स्काउटस एवं गाइड्स इकाई और देवदार ईको क्लब ने सफाई अभियान चलाया. इस दौरान दोनों इकाइयों के सदस्य मिलकर बावड़ीयों की सफाई की.
रविवार को जिला मंडी के तहत उपमंडल करसोग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेसी में प्रधानाचार्य इन्द्र सिंह की अध्यक्षता में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स इकाई और देवदार ईको क्लब के सदस्यों ने प्राकृतिक दो बावड़ियों व पशुओं के पीने के पानी की खुरली को साफ किया.
आठ सौ से अधिक की आबादी इन बावड़ियों के जल को पीने के लिए प्रयोग में लाती हैं. पशुओं के पीने के लिए भी स्वच्छ जल उपलब्ध हो इसके लिए भी दोनों ही इकाइयों के सदस्य मिलकर कार्य कर रहे हैं. ईको क्लब के सदस्य अंकुश ठाकुर का कहना है कि कई सालों से इन बावड़ियों की नियमित सफाई की जा रही है। भविष्य में भी ये प्रयास जारी रहेंगे.