हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एनएच-21 पर स्कूटी व बस की टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल - पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौक

चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर स्कूटी व बस की टक्कर हो गई. स्कूटी चालक को गंभीर चोंटे आई हैं और उपचार के लिए घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

चंडीगढ़-मनाली एनएच पर बस और ट्रक की दुर्घटना

By

Published : Aug 19, 2019, 5:35 PM IST

मंडी: जिला के उपमंडल सुंदरनगर में एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर लोक निर्माण विभाग के ललित चौक पर प्राइवेट बस व स्कूटी की टक्कर हो गई.
हादसे के समय प्राईवेट बस ललित नगर से मंडी की ओर आ रही थी और स्कूटी डेंटल कालेज की ओर से एनएच-21 पर आ रही थी.

इसी दौरान स्कूटी चालक का नियंत्रण खो गया और वह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौक पर खड़ी प्राईवेट बस से विपरीत दिशा में टकरा गई. दुर्घटना में स्कूटी चालक को गंभीर चोंटे आई हैं.

घायल स्कूटी चालक का प्रारंभिक उपचार करवाया गया. घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस सुंदरनगर व थाना पुलिस ने मौके पर आकर हालात का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में खुले स्कूल-कॉलेज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

थाना प्रभारी सुंदरनगर प्रकाश चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्राईवेट बस व स्कूटी के बीच टक्कर हो गई है. उन्होंने कहा कि मामले में दोनों पक्षों के मध्य आपसी समझौता हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details