सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल में एनएच-21 पर नरेश चौक के समीप एक कार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं, घटना का पूरा वाक्या साथ लगते सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया.
जानकारी के अनुसार नरेश चौक के समीप बीबीएमबी कॉलोनी की ओर से आ रही गाड़ी ने नेशनल हाइवे 21 से गुजर रहे एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. इस कारण स्कूटी सवार सड़क पर ही गिर गया और उसे हादसे में गहरी चोटें आई हैं. घायल स्कूटी सवार का स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. कार चालक और स्कूटी सवार के बीच आपसी समझौता होने के कारण पुलिस में कोई भी मामला दर्ज नहीं हो पाया.
बता दें कि कोरोना काल के कारण प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है, जिस कारण लगातार सड़क हादसों में इजाफा होता जा रहा है. पुलिस अपने स्तर पर लापरवाह वाहन चालकों पर शिकंजा कस रही है, लेकिन उसके बावजूद भी लापरवाह वाहन चालक बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर अब पुलिस को इन लोगों पर सख्ती से शिकंजा कसना होगा.
वहीं, डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस को मामले की शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें तभी सड़क हादसों में कमी आ सकती है.
ये भी पढे़ं:चंबा मेडिकल कॉलेज को मिली MBBS के चौथे सत्र की अनुमति, भरी जाएंगी 120 सीटें