सुंदरनगर: कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डॉ. एके सरियाल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की आमदनी को दोगुना करना सरकार की प्राथमिकता है.
डॉ. एके सरियाल यह भी कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना राज्य सरकार की एक प्रमुख पॉलिसी है. उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र अपने कार्यक्रमों में प्राकृतिक खेती को शामिल करें. उन्होंने सामान्य परिवार की वर्ष भर सब्जी की उपलब्धता व पौषण सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए न्यूट्री र्गाउन मॉडल को विकसित करने का भी सुझाव दिया.