हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता का संपन्न, विजेताओं को प्रिंसिपल ने किया सम्मानित - महादेव स्कूल

सुंदरनगर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल महादेव में बाल विज्ञान कांग्रेस का समापन हो गया. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी पर्यावरण परिषद और शिक्षा विभाग की ओर से करवाया गया था.

Science Congress Competition Sundernagar

By

Published : Sep 29, 2019, 8:19 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल महादेव में बाल विज्ञान कांग्रेस सम्मेलन का समापन हो गया. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी पर्यावरण परिषद और शिक्षा विभाग की ओर से करवाया गया था. वहीं, स्कूल प्रधानाचार्य कृष्ण चंद ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग और शहरी एवं ग्रामीण वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. विजेताओं में साइंस मॉडल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड प्रथम, मैथ ओलंपियाड में महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर और डीएवी सुंदरनगर ने बाजी मारी. क्विज प्रतियोगिता में डीएवी सुंदरनगर, सीनियर(ग्रामीण) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलवाना, सीनियर (शहरी) में डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर पहले स्थान पर रहे, जबकि जूनियर (ग्रामीण) वर्ग में विश्व भारती पब्लिक स्कूल कनैड, जूनियर (शहरी ) में डीएवी सुंदरनगर ने पहला स्थान हासिल किया.

विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता के दौरान छात्रों को सम्मानित करते प्रधानाचार्य

वहीं साइंस एक्टिविटी में सीनियर( ग्रामीण) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झूंगी जबकि सीनियर (शहरी) में डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर प्रथम रहे. साथ ही साइंस प्रोजेक्ट रिपोर्ट सीनियर (शहरी) में डीएवी सुंदरनगर और सीनियर (ग्रामीण) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलापड़ ने बाजी मारी.

ये भी पढ़ें: मंडी में टला बड़ा हादसा, HRTC की बस पलटने से दस लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details