हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों से जातिगत भेदभाव का मामला, मिड-डे मील वर्कर के साथ प्रधानाचार्य और अध्यापकों पर मामला दर्ज - cast based discrimination with students

गोहर के राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला किलिंग में खेलकूद प्रतियोगिताओं के दौरान दो महिला कर्मचारियों पर बच्चों पर जातिगत भेद भाव के आरोप लगें हैं.  पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है. अभिभावकों ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई

बच्चों के साथ जातिगत भेदभाव के आरोप

By

Published : Sep 19, 2019, 11:36 PM IST

मंडीः जिला के गोहर उपमंडल के राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला किलिंग में खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान स्कूली बच्चों से जातीगत भेदभाव का मामला सामने आया है. अभिभावकों का आरोप लगाया कि दलित समुदाय के बच्चों को अलग से खाना खाने के लिए कहा गया. पुलिस ने इस मामले पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.

जिला पुलिस ने मिड डे मील वर्करों, प्रधानाचार्य और कुछ अध्यापकों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच को किलिंग स्कूल भी पहुंची. पुलिस के समक्ष शिकायतकर्ता बच्चों के अभिभावकों ने समझौता करने से इनकार कर दिया. अभिभावकों ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

आरोप है कि 9 सितंबर को स्कूल में आयोजित हुए टूर्नामेंट के दौरान स्कूल में कार्यरत कर्मचारियों ने कुछ बच्चों के साथ जातिगत भेदभाव किया. बच्चों को कहा गया कि वह न तो किसी को पानी बांटेंगे और न ही साथ बैठकर खाना खाएंगे. अभिभावकों का कहना है कि इस घटना से उनके बच्चे शर्म महसूस कर रहे हैं. प्रधानाचार्य ने भी मामले की गंभीरता को नहीं समझा और इसे दबाने का प्रयास किया गया. एसएचओ गोहर संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details