मंडी: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने जोनल अस्पताल मंडी में घोटाला होने के आरोप लगाए हैं. कौल सिंह ठाकुर में सरकार से इन घोटालों की जांच करवाने की मांग की है. कौल सिंह ठाकुर ने सीएमओ मंडी पर भी मनमाने ढंग से काम करके चहेतों को लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए हैं.
'मंडी के जिला अस्पताल में धड़ल्ले से चल रही घोटालेबाजी, चहेतों को पहुंचाया जा रहा लाभ' - सीएम के गृहजिला
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने जोनल अस्पताल मंडी में घोटाला होने के आरोप लगाए हैं. कौल सिंह ठाकुर का आरोप है कि जोनल अस्पताल मंडी में चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए घटिया किस्म की दवाईयां भेजी जा रही हैं
कौल सिंह ठाकुर का आरोप है कि जोनल अस्पताल मंडी में चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए घटिया किस्म की दवाइयां भेजी जा रही हैं. जोनल अस्पताल की लॉन्डरी में लाखों रूपयों की गड़बड़ी की जा रही है. कपड़ों को धोए बिना बिल बनाए जा रहे हैं और लाखों रूपए डकारे जा रहे हैं. वहीं, मरीजों को दी जाने वाली डाईट मनी में भी सात लाख की बढ़ोतरी करके चहेतों को लाभ पहुंचाया गया है.
कौल सिंह ने कहा कि आज प्रदेश सहित सीएम के गृहजिला में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से चरमरा गई हैं. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं और लोगों को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पतालों की तरफ जाना पड़ रहा है. कौल सिंह ठाकुर ने सरकार से मांग उठाई है कि जोनल अस्पताल मंडी में चल रहे गड़बड़झाले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और इसमें जो भी दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. पूर्व मंत्री के निशाने पर स्वास्थ्य विभाग भी रहा. स्वास्थ्य मंत्री पर भी कौल सिंह ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाए हैं.