मंडी: सेरी मंच पर बुधवार को आयोजित भाजपा की आभार रैली में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के बोल फिर से बिगड़ गए. लोकसभा चुनाव के दौरान सतपाल सिंह के विवादित बयानों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. लोस चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद अब दोबारा सत्ती ने जुबानी हमला जारी कर दिया है. उनके भाषण ने पंडाल को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया.
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बहुत से कांग्रेसियों ने भी भाजपा को वोट दिया है, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें कांग्रेस चुड़ैल की तरह चिपक गई है और छूटने का नाम नहीं ले रही. ऐसे लोगों का जहां मर्जी इलाज करवा लो, लेकिन कोई लाभ नहीं मिलने वाला. सत्ती ने कांग्रेसियों को चांडाल चौकड़ी भी कहा.
सत्ती ने कहा कि भाजपा विकास के दम पर जीती है और कांग्रेस की चांडाल चौकड़ी ऐसे ही जीतने के बारे में सोच रही थी. सत्ती ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि माई के लाल ने सिर्फ 8 सीटें बढ़ाई और पीठ ऐसे थपथपाई जा रही है जैसे सरकार बना ली हो. आज किसी कांग्रेसी में गांधी परिवार के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं और सभी कांग्रेसी गांधी परिवार के गुलाम हो गए हैं. कांग्रेस परिवारवाद पर चलती है और राजनीति को बाप की जागीर समझती है.