हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होटल से तेंदुए की खाल और 14 नाखून बरामद, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - वन्य प्राणी अधिनियम

सरकाघाट पुलिस ने एक होटल से तेंदुए की दो खाल, 14 नाखून और 10 दांत बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार उससे पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस आगे में कार्रवाई अमल में ला रही है.

Two leopard skins and 14 nails recovered in Sarkaghat
सरकाघाट में होटल से तेंदुए की दो खाल बरामद

By

Published : Jul 20, 2021, 8:29 PM IST

सरकाघाट/मंडी: जिला मंडी के सरकाघाट में पुलिस ने एक होटल से तेंदुए की 2 खाल, 14 नाखून और 10 दांत बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों खालों, नाखूनों और दांतों को जब्त करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करने में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक जब पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि किसी निजी होटल में तेंदुए की खालें हैं तो पुलिस ने तुरंत इस सूचना के आधार पर बस स्टैंड के निकट एक निजी होटल का निरीक्षण किया. इस दौरान इस होटल से तेंदुए की दो खालें, 14 नाखून और 10 दांत बरामद की गई. पुलिस के ने उन्हें तुरंत जब्त करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम (wild animal act) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

इस मामले की पुष्टि थाना प्रभारी राजेश कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की तह तक जाएगी और ऐसा लग रहा है कि यह कोई बड़ा गिरोह है जो इस तरह का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:सुसाइड से पहले युवक ने किया था फेसबुक लाइव, मौसेरे भाई के समझाने के बाद भी उठाया ऐसा कदम

ये भी पढ़ें:बंदरोल में 2 पर्यटक वाहनों में भीषण टक्कर, एक्सीडेंट में हरियाणा का पर्यटक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details