हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट पुलिस ने पकड़ा उद्घोषित अपराधी, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

सरकाघाट पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता पाई है. यह सरकाघाट की पंचायत खलारड़ू का निवासी है. 2018 से कोर्ट ने इसे उद्घोषित अपराधी घोसित किया था. पुलिस ने इस कोर्ट में पेश किया, जहां पर इसे 16 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सरकाघाट पुलिस ने पकड़ा उद्घोषित अपराधी
सरकाघाट पुलिस ने पकड़ा उद्घोषित अपराधी

By

Published : Oct 5, 2020, 9:13 PM IST

सरकाघाट: सरकाघाट पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. उद्घोषित अपराधी सरकाघाट की खलारड़ू पंचायत का ही निवासी है. न्यायालय ने 2018 इसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया गया था. कोर्ट ने अपराधी को16 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार पवन कुमार पुत्र बंसी राम गांव व डाकघर खलारड़ू ने 21 दिसंबर 2012 को चुनावी प्रक्रिया के दौरान चुनाव करवाने वाले अधिकारियों के साथ बदतमीजी की थी. इस पर धारा 353, 171 एफ लगाई गई थी और यह वांछित था. कोर्ट के द्वारा 31 जुलाई 2018 को इसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था.

लंबे समय से यह पुलिस की नजरों से बच रहा था. अपराधी पवन कुमार साधु बन गया था और पहाड़ियों के बीच अन्य साधुओं के साथ रह रहा था. अभी हाल ही में यह एक बाबा के साथ अपने घर आया हुआ था. इस बीच पुलिस को पता चला तो पुलिस ने से वहां पर धर दबोचा.

डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने लोगों से अपील की है कि उद्घोषित अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस का सहयोग करें, ताकि यह किसी अन्य अपराध में संलिप्त न हो सके.

पढ़ें:नालागढ़ में मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details