हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हरलोट में सरकाघाट पुलिस ने पकड़ी 99 बोतल अवैध शराब, जांच में जुटी पुलिस

सरकाघाट पुलिस ने हरलोट गांव में एक व्यक्ति के कब्जे से भारी मात्रा में शराब पकड़ी है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 99 बोतल अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने 22 बोतल अंग्रेजी शराब, 46 बोतल देशी शराब व 31 बोतल बीयर बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.

shimla
फोटो

By

Published : Jun 7, 2021, 10:52 PM IST

सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट पुलिस ने हरलोट गांव में एक व्यक्ति के कब्जे से भारी मात्रा में शराब पकड़ी है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 99 बोतल अवैध शराब बरामद की है. आरोपी पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस ने पकड़ी 99 बोतल अवैध शराब

जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने हरलोट गांव में महंत राम की तलाशी ली तो उसके पास से 22 बोतल अंग्रेजी शराब, 46 बोतल देशी शराब व 31 बोतल बीयर बरामद की. पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.

नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई

बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के चलते पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. चोरी छिपे शराब बेचने वालों पर पुलिस ने इस दौरान कड़ी कार्रवाई की है. सरकाघाट की विभिन्न पंचायतों में अब तक दर्जनों लोगों पर मामले दर्ज किए गए हैं.

डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने की मामले की पुष्टि

मामले कीपुष्टि डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने की है. डीएसपी ने लोगों से आग्रह किया है कि कोई भी इस तरह अवैध शराब बेचता है तो उसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचाएं, ताकि आरोपियों पर कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें- मिशन रिपीट से पहले सीएम जयराम के राजनीतिक कौशल की परीक्षा लेंगे तीन बाई-इलेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details