सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट क्षेत्र के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने आयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए एक लाख रुपये की राशि दान दी है. यह राशि उन्होंने अभियान के संयोजक गायत्रीदत्त शर्मा को सौंपी.
कठिनाइओं को पार कर बनेगा राम मंदिर
विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि आयोध्या में राम मंदिर लाखों कठिनाइयों और बाधाओं को पार करने के बाद बनाया जाएगा. इस पावन तीर्थ के लिए मेरी तरफ से कुछ न कुछ योगदान होना चाहिए. इस मौके पर अभियान संयोजक गायत्री दत्त शर्मा, टोली सदस्य उत्तम, जयप्रकाश, जयगोपाल, पुश्कर दत्त और चमन लाल आदि मौजूद रहे.