हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट में भाजपा को झटका, पंचायत प्रधान चुनाव में मंडल अध्यक्ष की हार - mandi news

गोपालपुर विकास खंड में सरकाघाट भाजपा मंडल अध्यक्ष निशा ठाकुर प्रधान का चुनाव हार गई हैं. इस चुनाव को हार जाने से सरकाघाट में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. निशा ठाकुर को विधायक कर्नल इंद्र सिंह का खास माना जाता है.

Gopalpur Development Block
गोपालपुर विकास खंड

By

Published : Jan 22, 2021, 8:05 PM IST

सरकाघाट/मंडीः गोपालपुर विकास खंड में सरकाघाट भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रधान का चुनाव हार गई हैं. इसके चलते भाजपा को करारा झटका लगा है. सरकाघाट की भाजपा मंडल अध्यक्ष निशा ठाकुर ने यह चुनाव नव गठित पंचायत गूम्हू आमला गलू से लड़ा था.

प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर

इस चुनाव में निशा ठाकुर 102 मतों के अंतर से हार गई. निशा ठाकुर को विधायक कर्नल इंद्र सिंह का खास माना जाता है. विधायक ने निशा ठाकुर को विजयी बनाने के लिए कड़ी मेहनत भी की थी. मगर निशा ठाकुर को इस चुनाव में कुल 872 मतों में से 156 मत पड़े. जबकि विजयी उम्मीदवार मीना देवी को 258 मत पड़े. यहां अन्य उम्मीदवारों में उर्मिला देवी को 138, निशा देवी प्रथम को 140, श्यामा देवी को 98 और सरोज को 70 मत पड़े.

आसान नहीं थी जीत की राह

इस प्रकार गूम्हू आमला गलू पंचायत चुनाव में मीना देवी विजयी घोषित की गई. मीना देवी के द्वारा इस चुनाव को जीतना असान नहीं था, लेकिन अब उनकी इस सीट पर विजय को काफी बड़ी जीत माना जा रहा है.

भाजपा को लगा बड़ा झटका

बता दें कि कुछ समय पहले ही सरकाघाट भाजपा मंडल का गठन किया गया था. जिसमें निशा ठाकुर को मंडल अध्यक्ष चुना गया था. इस चुनाव को हार जाने से सरकाघाट में भाजपा को बड़ा झटका लगा है.उधर, पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी अधिकतर पंचायतों में कांग्रेस समर्थित प्रधान जीतने का दावा कर रही है. निशा ठाकुर इससे पहले बीडीसी की चेयरमैन भी रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने पर कुलदीप राठौर भड़के, बीजेपी पर लगाए ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details