मंडी:सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सीट संख्या 35 है. यह विधानसभा 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. इससे पहले यह सीट गोपालपुर के नाम से जानी जाती थी. मंडी जिले में यह निर्वाचन क्षेत्र अनारक्षित है. 2012 के विधानसभा चुनावों में इस क्षेत्र में कुल 75 हजार 670 मतदाता व 2017 में 81 हजार 808 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. 2022 में जिला मंडी में 75.31 प्रतिशत मतदान रहा, जिसमें सरकाघाट में 68.6 फीसदी मतदान हुआ. (Himachal Pradesh elections result 2022) (Sarkaghat Assembly Seat)
6 प्रत्याशी के चुनावी मैदान में: सरकाघाट विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से पवन कुमार, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिलीप ठाकुर, आम पार्टी के उम्मीदवार धमेश्वर राम, बहुजन समाज पार्टी से रमेश चंद, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी से कैलाश चंद जबकि आजाद उम्मीदवार मुनीष शर्मा सहित कुल 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे पवन ठाकुर को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा विधायक रिटायर्ड कर्नल इंदर सिंह का टिकट काटकर संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के अध्यक्ष दिलीप ठाकुर पर भरोसा जताया है.
सरकाघाट में त्रिकोणीय मुकाबला: सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी के बीच में ही जंग देखने को मिलती है. लेकिन पिछले विधानसभा चुनावों में आजाद प्रत्याशी मनीष शर्मा भी दोनों प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देते नजर आए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर ने वर्ष 2017 में अपना पहला चुनाव लड़ा था. पवन ठाकुर दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. आजाद प्रत्याशी मनीष शर्मा भी 2017 में ही चुनावी रण में कूदे थे, इस बार उनका भी दूसरा विधानसभा चुनाव है. भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा विधायक रिटायर्ड कर्नल इंदर सिंह का टिकट काटकर संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के अध्यक्ष दिलीप ठाकुर पर दांव खेला है. दिलीप ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं और पार्टी में कई अहम पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभाते आए हैं. हालांकि दिलीप ठाकुर अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें फील्ड में रहकर चुनाव लड़ाने का काफी तजुर्बा है.
तीनों उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्यौरा: भाजपा प्रत्याशी दिलीप ठाकुर की संपत्ति की बात की जाए तो उनके पास 14 लाख 49 हजार चल और 51 लाख 65 हजार की अचल संपत्ति है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर के पास 2 करोड़ 34 लाख 18 हजारकी चल व 2 करोड़ 60 लाख की अचल संपत्ति है. इन दोनों प्रत्याशियों पर कोई भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं है. वहीं, आजाद प्रत्याशी मुनीष शर्मा पर एक आपराधिक मामला दर्ज है. मनीष शर्मा के पास 11 लाख 94 हजार चल व 30 लाख की अचल संपत्ति है.