मंडी:जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल की पिंगला पंचायत के घरयाला जंगल में रह रहे सुरेंद्र कुमार के परिवार को मीडिया में खबर आने पर प्रशासन हरकत में आ गया है. सरकाघाट एसडीएम जफर इकबाल द्वारा निर्मित डिजास्टर टास्क फोर्स के युवाओं सहित पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए प्रशासन ने टास्क फोर्स के युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी है. प्रशासन ने अपनी ओर से परिवार को दस हजार रुपए की राशि भी जारी कर दी है.
खंड विकास अधिकारी त्रिवेंद्र चनोरिया और पिंगला पंचायत की प्रधान अनिता शर्मा की मदद से पिंगला में विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन में परिवार के ठहरने का प्रबंध किया गया है. मीडिया में खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन ने आनन-फानन में सामुदायिक भवन में बिजली और पानी का प्रबंध किया. साथ ही खंड विकास समिति के सदस्य अनिल शर्मा ने अपनी ओर से परिवार को रसोई गैस सिलेंडर और चुहला भी दे दिया है.
इसके अलावा टास्क फोर्स के युवाओं ने सुरेंद्र कुमार का बैंक खाता भी खुलवाने के साथ उसके परिवार के सभी पांचों सदस्यों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एसडीएम ने नायब तहसीलदार भदरोता को सुरेंद्र कुमार को घर बनाने के लिए जमीन चिह्नित करने के आदेश जारी कर दिए हैं और उन्हें यह काम करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है.
क्षेत्र के दानी सज्जनों ने भी इस परिवार की आर्थिक सहायता की है. एसडीएम ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निरीक्षक को परिवार को तीन महीने का मुफ्त राशन और परिवार का राशनकार्ड एक दिन में ही बनाने के आदेश दिए हैं.