हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दो दिवसीय सरानाहुली मेले का शुभारंभ, डिप्टी सीएम ने पराशर ऋषि मंदिर में मत्था टेका - Mandi Parashar Rishi temple

ऋषि पराशर की तपोस्थली में राज्य स्तरीय सरानाहुली मेले का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा धार्मिक पर्यटन के लिए पराशर से बढ़कर और कोई स्थान नहीं है. कांग्रेस सरकार देवी-देवताओं की मान्यताओं को बरकरार रखने वाली सरकार है.

Etv Bharat
दो दिवसीय सरानाहुली मेले का शुभारंभ

By

Published : Jun 16, 2023, 10:51 AM IST

मंडी:ऋषि पराशर की तपोस्थली में राज्य स्तरीय सरनाहुली मेला का शुभारंभ हो गया. वीरवार को देव ध्वनियों की गूंज के साथ मेले का आरंभ किया गया. दो दिवसीय मेले की शोभा बढ़ाने जनपद के 30 देवी-देवता यहां पहुंचे. शेगली गांव ऋषि पराशर के मुख्य कारदार राजेश कुमार, चमन लाल, सूरजमणि ने देव पराशर झील में अठारह करंडू के आगमन पर जाग जला कर मेले का शुभारंभ किया.

वीरवार को सभी देवी देवताओं ने पराशर झील में शाही स्नान किया और पराशर ऋषि झील की परिक्रमा की. पराशर मेले में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने पराशर ऋषि के मंदिर में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने सभी देवी देवताओं का भी आशीर्वाद लिया.

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा हिमाचल देवी देवताओं की भूमि है. कांग्रेस सरकार देवी-देवताओं की मान्यताओं को बरकरार रखने वाली सरकार है. उन्होंने इस मौके पर दूर देशों के पर्यटन स्थलों के साथ पर्यटन नगरी पराशर की तुलना भी की. अग्निहोत्री ने कहा कि पराशर अपने आप मे रमणीक पर्यटन स्थल हैं. यहां पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावना हैं.

उन्होंने कहा आज भारत ही नहीं दूर देशों से भी लोग पराशर पहुंच रहे हैं. जिससे यहां पर्यटन को काफी बढ़ावा मिल रहा हैं. उन्होंने कहा कि पराशर ऋषि की इस धरती में धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से बेहतर और स्थान कहीं भी नहीं है.

इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने 144 करोड़ प्रतिमाह खर्च और 65 करोड़ प्रतिमाह आमदनी के बावजूद परिवहन निगम के कर्मचारियों को हर माह वेतन और पेंशन दे रही है. विभिन्न भत्तों के तौर पर परिवहन निगम कर्मचारियों को अभी तक 9 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. 1.70 करोड़ मेडिकल भत्ता भी जारी किया गया है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा सरकार इस साल 500 नई बसें चलाएगी. उन्होंने 500 नए प्राइवेट बस-ट्रेवलर रूट चलाने की बात कही. ताकि युवाओं को रोजगार दिया जा सके. उन्होंने कहा पूर्व की सरकार ने मंडी में हवाई अड्डा बनाने की झूठी घोषणा की और शिवधाम का कार्य भी पूरा नहीं किया.
ये भी पढ़ें:State Level Shoolini Fair: 23 से 25 जून तक राज्य स्तरीय शुलिनी मेला, शहर की मुख्य जगहों पर होगा लाइव टेलिकास्ट, बनेगी डॉक्यूमेंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details