मंडीःकोरोना महामारी के चलते जहां प्रदेश में सभी मंदिरों के कपाट बंद हैं. वहीं, मंडी जिले में होने वाला सरनाहुली मेला बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थगित कर दिया है. मंडी जनपद के आराध्य बड़ा देव कमरूनाग व जनपद के अधिष्ठाता देव पराशर को समर्पित सरनाहुली मेला और धार्मिक यात्रा को इस साल भी कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है. मेले को लेकर प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है, बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले साल भी बड़ा देव कमरूनाग व ऋषि पराशर के मेले को नहीं मनाया गया था.
सरनाहुली मेले का नहीं किया जाएगा आयोजन
बड़ा देव कमरूनाग मंदिर समिति के कारदार भीष्म ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष भी 14-15 जून को होने वाले सरनाहुली मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी सरनाहुली मेले में बड़ा देव कमरूनाग के गुरु और कारदार द्वारा पूजा अर्चना कर पारंपरिक देव रस्में निभाई जाएंगी. अन्य किसी भी तरह का आयोजन मंदिर परिसर में नहीं किया जाएगा.
कारदार ने सभी श्रद्धालुओं से किया ये आग्रह