मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में देवी-देवताओं और उनके साथ आए देवलुओं के ठहरने की अस्थाई व्यवस्था देव समाज के लिए बनाए जा रहे संस्कृति सदन में की गई है. लोक निर्माण विभाग ने अस्थाई व्यवस्था करने की हामी जिला प्रशासन के पास भेज दी है.
बता दें कि मंडी शहर के कांगनीधार में 17 करोड़ 65 लाख की लागत से संस्कृति सदन का निर्माण करवाया जा रहा है. यह सदन कुल्लू में बने देव सदन की तर्ज पर बनाया जा रहा है. इसमें ऑडिटोरियम और अन्य प्रकार की सुविधाएं भी शामिल की गई है ताकि वर्ष भर इसका इस्तेमाल किया जा सके. फरवरी 2015 में तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह ने इसकी आधारशिला रखी थी, लेकिन 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी इसका निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका है.
लोक निर्माण विभाग मंडी डिविजन नंबर 2 के अधिशाषी अभियंता केके शर्मा के अनुसार संस्कृति सदन को पूरी तरह से बनाने में अभी समय लग सकता है. उन्होंने बताया कि इस बार के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव से पहले यहां बन रहे ऑडिटोरियम के ऊपर छत डालकर देवी-देवताओं के ठहरने की अस्थाई व्यवस्था कर दी जाएगी.