हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: धर्मपुर में सेनिटाइजेशन अभियान के साथ-साथ लोगों को किया जा रहा जागरूक - होम आइसोलेशन

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला परिषद सदस्य जगदीश चंद विट्टा अपने इलाके में सेनिटाइजेशन के कार्यों में जुटे हैं. सेनिटाइजेशन के साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही लोगों से आग्रह भी कर रहे हैं कि वह नियमों का सख्ती से पालन करें.

mandi
फोटो

By

Published : May 16, 2021, 10:01 AM IST

धर्मपुर/मंडी:कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लौंगणी वार्ड से जिला परिषद सदस्य जगदीश चंद विट्टा अपने इलाके में सेनिटाइजेशन के कार्यों में जुटे हैं. अपनी टीम के साथ धर्मपुर पंचायत और धर्मपुर बाजार, सिविल अस्पताल सहित सभी विभागों को सेनिटाइज किया.

पंचायत प्रतिनिधियों से अपील

सेनिटाइजेशन के साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही लोगों से आग्रह भी कर रहे हैं कि वह नियमों का सख्ती से पालन करें. उन्होंने कहा कि हम करोना को हराने में अवश्य कामयाब होंगे. उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से लोगों को जागरूक करने की अपील की.

वीडियो

जगदीश चंद विट्टा ने कहा कि ऐसे समय में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. लोगों को भीड़ वाले जगहों पर जाने से बचना चाहिए. ऐसे समय में शादी में कम लोग ही शामिल हों. पंचायत प्रतिनिधि लोगों को जागरूक करें, साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित को भी जगरूक करें.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों का हाथ थामेगी कांग्रेस, बालिग होने तक हर महीने दिए जाएंगे 2 हजार रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details