हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू में मानवता के नाते सेवाएं देंगे सफाई कर्मचारी, हड़ताल रहेगी जारी - काली पट्टी बांध कर देंगे सेवाएं

पिछले दस दिनों से हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत करसोग में मानवता के नाते अपनी सेवाएं देने का निर्णय लिया है. कोरोना महामारी की चैन को तोड़ने के लिए लगाए गए कर्फ्यू के दौरान लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सफाई कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं देने का निर्णय लिया है. लेकिन उनकी हड़ताल जारी रहेंगी.

PHOTO
फोटो

By

Published : May 7, 2021, 10:47 PM IST

करसोग:पिछले दस दिनों से हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत करसोग में मानवता के नाते अपनी सेवाएं देने का निर्णय लिया है. इस बारे में नव गठित सफाई कर्मचारी यूनियन ने नगर पंचायत अध्यक्ष को लिखित तौर पर सुचित किया है.

पत्र में कहा गया है कि कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने मानवता के नाते एक सामाजिक कार्यकर्ताओं के रूप में सेवाएं देने का निर्णय लिया है, लेकिन इस दौरान हड़ताल भी जारी रहेगी.

वीडियो

काली पट्टी बांध कर देंगे सेवाएं
वहीं, जो कर्मचारी घरों से कूड़ा उठाने, सड़कों और नालियों की सफाई का जिम्मा संभालेंगे, वो सभी कर्मचारी काली पट्टी बांध कर अपनी सेवाएं देंगे. इससे पूर्व सफाई कर्मचारी यूनियन की एक बैठक हुई. जिसमें नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल रहे.

हड़ताल रहेगी जारी

सफाई कर्मचारी यूनियन का कहना है कि कोरोना महामारी की चैन को तोड़ने के लिए लगाए गए कर्फ्यू के दौरान लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सफाई कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू हटते ही सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठेंगे. जो इंसाफ न मिलने तक जारी रहेगा. उधर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन किया है.

कोरोना काल में आम जन को ना हो परेशनी

नगर पंचायत सफाई कर्मचारी प्रतिभा ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए मानवता के नाते काम पर लौटने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी नहीं चाहते हैं कि उनकी वजह से आम लोगों को कोई परेशानी हो. इसलिए कुछ कर्मचारी काम पर लौट रहे हैं, बाकी हड़ताल अभी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें-राजधानी शिमला में CM जयराम ने कोरोना कर्फ्यू की स्थिति का लिया जायजा, दुकानदारों से की चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details