हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संधोल में जल्द बनकर तैयार होगा मिनी सचिवालय, एक छत के निचे होंगे सभी सरकारी दफ्तर - संधोल मिनी सचिवालय न्यूज

संधोल में बन रहे मिनी सचिवालय का कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है. जल्द ही सचिवालय बनकर तैयार होगा. जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसका निमार्ण कार्य निर्धारित समय रहते पूरा कर लिया जाए.

मिनी सचिवालय निर्माण कार्य
मिनी सचिवालय निर्माण कार्य

By

Published : Nov 30, 2020, 8:38 PM IST

धर्मपुर: संधोल में बन रहे मिनी सचिवालय का कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है. जल्द ही सचिवालय बनकर तैयार होगा. जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसका निमार्ण कार्य निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाए.

निर्माण कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. धर्मपुर विस क्षेत्र के संधोल में ये मिनी सचिवालय 15 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है. यहां जो भी दफ्तर हैं उनको एक छत के नीचे लाकर लोगों को राहत देने की योजना है.

जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिनी सचिवालय के लिए 15 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाए थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भवन का शिलान्यास किया था. लोनिवि के माध्यम से इस मिनी सचिवालय का कार्य करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details