मंडी:सलमान खान की बहन अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा की कोरोना सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत की जांच के लिए दोनों के सैंपल लेकर नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट बुधवार शाम को निगेटिव आई है.
सलमान खान की बहन अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा उनके बच्चे पिछले 7 दिनों से होम क्वारंटाइन में रह रहे थे. वहीं, दोनों के साथ आए अन्य स्टाफ के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट भी जांच में निगेटिव पाई गई है. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद फैंस ने भी राहत की सांस ली है.
इस संबंध में नेरचौक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एमएस डॉक्टर जीवानंद चौहान ने बताया कि अर्पिता व आयुष दोनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के दौरान 14 जून को अर्पिता अपने पति और दो बच्चों के साथ मंडी में पहुंची थीं. नियमों के तहत परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया था.