हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सैनिक निगम के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मंडी पहुंचे खुशहाल ठाकुर, बताई ये प्राथमिकता

हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर गुरुवार को पहली बार अपने गृह जिला मंडी पहुंचे. बीच उन्होंने कहा कि अभी 1700 पूर्व सैनिक विभिन्न विभागों में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में सेवाएं दे रहे हैं, जबकि 1800 पूर्व सैनिक ट्रक ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे हैं.

sainik nigam new chairman Khushalal Thakur

By

Published : Aug 2, 2019, 4:54 PM IST

Updated : Aug 2, 2019, 10:46 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर गुरुवार को पहली बार अपने गृह जिला मंडी पहुंचे. इसी बीच उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों को रोजगार के साथ जोड़ना और उनके कल्याण के बारे में सोचना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

नवनियुक्त अध्यक्ष सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में 1 लाख 15 हजार पूर्व सैनिक, 33 हजार सैनिक विधवाएं और एक हजार के करीब वॉर विड्डो हैं. उन्होंने बताया कि अभी 1700 पूर्व सैनिक विभिन्न विभागों में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में सेवाएं दे रहे हैं, जबकि 1800 पूर्व सैनिक ट्रक ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे हैं.

नवनियुक्त अध्यक्ष सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने बताया कि 1 लाख 20 हजार जवान सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही 35 वर्ष की आयु में सैनिक रिटायर होकर घर आ जाता है और उसके बाद उसे दोबारा रोजगार से जोड़ना मुख्य चुनौती रहती है. ऐसे में एक योजना बनाई जाएगी कि कैसे अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों को घर द्वार पर रोजगार के साथ जोड़ा जा सके.

वीडियो

खुशहाल ठाकुर ने बताया कि पूर्व सैनिक निगम को सभी पूर्व सैनिकों के सहयोग से चलाया जाएगा. निगम की बेहतरी के लिए जो भी कुछ किया जा सकता है उसके बारे में सभी के सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे. उन्होंने ने बताया कि अभी सरकार के साथ बैठने का मौका नहीं मिला है और जल्द ही सरकार के साथ बैठक करके सभी बातों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

Last Updated : Aug 2, 2019, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details