मंडीः कबीर साहेब आश्रम दान बग्गी में सदगुरु कबीर साहेब का 501वां अंतर्ध्यान दिवस के मौके पर दीपोत्सव सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया. सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कबीर जागु मंदिर डेराबस्सी से पुज्य गुरदेव गुरुदयाल साहेब ने बतौर मुख्यातिथि पहुंचे और कार्यक्रम की अध्यक्षता छतीसगढ़ से आए हुए परम संत डॉ. रोहित साहेब ने की.
कार्यक्रम की शुरुआत पुज्य गुरुदेव के द्वारा दीप प्रज्वलित करने के उपरांत की गई. उसके बाद उपस्थित संतो व संगत ने 501 दीप प्रज्वलित कर कबीर साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस पावन अवसर पर गुरुदयाल साहेब ने कहा कि कबीर साहेब की शिक्षा आज भी प्रासंगिक है क्योंकि सद्गुरु कबीर साहेब की हर एक साखी मानव जीवन को सार्थक करने के लिए उपयोगी है. उन्होंने कहा कि कबीर साहेब ने हर जन मानुष झुठे आडम्बरों से दूर रहने का संदेश दिया है. कबीर साहेब काशी के लहरतारा तालाब में एक कमल पुष्प पर अवतरित हुए और मगहर में जब शरीर को छोड़ा तो भी कमल पुष्प बनकर अंतर्ध्यान हो गए थे.