हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी बस स्टैंड पर HRTC के ड्राइवर-कंडक्टर और कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच हंगामा, बेहोश हुई छात्रा

एचआरटीसी के चालक-परिचालक और स्टूडेंट्स के बीच हुई बहस में चालक ने छात्रा को गाली दी जिसके कारण छात्रा को चक्कर आ गया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. मामले में पुलिस और विभागीय जांच की जा रही है.

HRTC के ड्राइवर-कंडक्टर और कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच हंगामा

By

Published : Oct 19, 2019, 11:35 PM IST

मंडी: जिला में शनिवार को मंडी-पैड़ी रूट पर एचआरटीसी के चालक-परिचालक और कॉलेज स्टूडेंटस के बीच जमकर हंगामा हुआ. इस हंगामे के बीच एक छात्रा को चक्कर आ गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

वीडियो

उपचाराधीन छात्रा बैशाली और उसकी सहपाठियों ने बताया कि मंडी-पैड़ी रूट पर जो चालक-परिचालक भेजे जा रहे हैं उनका व्यवहार ठीक नहीं है. बस काउंटर पर रोजाना एक घंटा पहले आकर खड़ी होती है लेकिन चालक-परिचालक उसे बंद करके खड़ा करते हैं. यदि छात्र खिड़की से सीट पर बैग रख दें तो उन्हें बाहर फैंक दिया जाता है.

छात्राओं ने कहा कि इस बस के चालक-परिचालक सिर्फ इस रूट पर ऐसा व्यवहार करते है जबकि यह बस किसी अन्य रूट पर जाए तो ऐसा नहीं किया जाता है. छात्राओं ने बताया कि शनिवार को भी चालक और परिचालक ने ऐसा ही किया जिसको लेकर कॉलेज के छात्रों ने विरोध जताया और अड्डा प्रबंधन के कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. इसके बाद आरएम मंडी गोपाल शर्मा खुद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की.

कॉलेज के छात्रों ने बस के चालक-परिचालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि रोजाना दोनों नशे की हालत में होते है. वही दूसरी ओर उपचाराधीन छात्रा बैशाली ने बताया कि चालक ने उसे गाली दी और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जिस कारण छात्रा को चक्कर आ गया.

वहीं इस बारे में एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बस अड्डा प्रबंधन की तरफ से शिकायत आई थी जिसके आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है. चालक और परिचालक का मेडिकल करवाया जा रहा है और उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

वहीं, एचआरटीसी के आरएम गोपाल शर्मा ने बताया कि विभागीय स्तर पर भी जांच शुरू कर दी गई है. यदि मेडिकल रिपोर्ट में नशे की पुष्टि होती है तो दोनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details