मंडी: शुक्रवार शाम 8 बजे आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड ने मंडी शहर के साथ लगते सौली खड्ड में नाका लगाया था. यह मार्ग शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में शामिल है और मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे यहीं से होकर गुजरता है. नाका लगाने की वजह से वाहनों का वजन करके ओवरलोड का पता करना था.
इस कारण से नेशनल हाईवे पर करीब दो किमी लंबा जाम लग गया. वहीं नाके के डर से मालवाहक वाहनों ने जगह-जगह अपने वाहन खड़े कर दिए, जिससे जाम की समस्या गंभीर हो गई और जाम में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, सदर थाना की पुलिस टीम ने मौके पर आकर जाम को खुलवाया.