हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में चोलथरा स्कूल अव्वल, अब राज्य स्तर पर दिखाएगा दमखम

मंडी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में जिला स्तरीय रोल प्ले और लोक नृत्य प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया. जिसमें जिला भर के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में चोलथरा स्कूल अव्वल

By

Published : Nov 8, 2019, 7:00 PM IST

मंडी: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में एनसीईआरटी द्वारा जिला स्तरीय रोल प्ले और लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें ब्लॉक स्तर पर जीती टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

बता दें कि रोल प्ले और फोक डांस प्रतियोगिता में जिलाभर से पहुंची टीमों ने अपनी प्रस्तुति दी. फोक डांस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोलथरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया. जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लपास की टीम ने दूसरा और कन्या स्कूल मंडी की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

वीडियो

कन्या स्कूल मंडी की प्रवक्ता वंदना सरोच ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रही टीम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. वहीं, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाली टीम राष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखाएगी.

वंदना सरोच ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करने की कोशिश भी की गई है. उन्होंने बताया कि लोकनृत्य प्रतियोगिता में जिलाभर से जीती नौ टीमों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. जबकि रोल प्ले ने सात टीमों ने अपना जौहर दिखाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details