हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पिता कारगिल युद्ध में हो गए थे शहीद, बेटे ने लेफ्टिनेंट बनकर बढ़ाया क्षेत्र का मान

By

Published : Dec 12, 2022, 8:05 AM IST

हिमाचल में मंडी के जोगिंदरनगर मंडल के रोहित ठाकुर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है. बता दें कि लेफ्टिनेंट रोहित ठाकुर के पिता नंद लाल कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे. जिसके बाद रोहित ठाकुर में भी भारतीय सेना में जाने का जज्बा पैदा हुआ और वर्ष 2013 में वे सेना में भर्ती हुए. (Rohit Thakur of mandi become lieutenant in Army) (Lieutenant Rohit Thakur of Jogindernagar)

Rohit Thakur of mandi become lieutenant in Indian Army
पिता कारगिल युद्ध में हो गए थे शहीद

मंडी:जिला मंडी के जोगिंदरनगर मंडल के रोहित ठाकुर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. रोहित जोगिंदर नगर उपमंडल की ग्राम पंचायत नौहली के बतनाहर गांव से सबंध रखते हैं. उनकी कामयाबी पर समूचे क्षेत्र में जश्न का माहौल है. रोहित ठाकुर शनिवार को सैन्य अकादमी देहरादून से पास आउट हुए हैं. (Rohit Thakur of mandi become lieutenant in Army) (Lieutenant Rohit Thakur of Jogindernagar)

2013 में सेना में हुए भर्ती-रोहित के पिता नंद लाल कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे. उनकी माता मनोरमा देवी गृहिणी हैं. पिता के शहीद होने के बाद रोहित ठाकुर में भी भारतीय सेना में जाने का जज्बा पैदा हुआ. रोहित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला नौहली से की है. उसके उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंदरनगर से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने बाद वर्ष 2013 में सेना में भर्ती हुए.

ये भी पढ़ें:IMA POP: हिमाचल के अखिल ने परिवार की परंपरा को बढ़ाया आगे, सेना में बने लेफ्टिनेंट

2018 में हुआ IMA अकादमी में चयन-वर्ष 2018 में इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में रोहित ठाकुर का चयन हुआ. 4 वर्ष प्रशिक्षण के पश्चात 10 दिसंबर 2022 को रोहित ठाकुर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने. उनकी इस उपलब्धि के बाद परिजनों व पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है. (Rohit Thakur of mandi in Indian Army) (Rohit Thakur of mandi become lieutenant)

ये भी पढ़ें:कसौली के लक्ष्य शर्मा भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट, क्षेत्र में खुशी की लहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details